महर्षि महेश योगी संस्थान ने अयोध्या के विकास दी 140 एकड़ भूमि

नोएडा: उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद द्वारा अयोध्या नगर में विकसित की जा रही भूमि विकास, गृहस्थान एवं बाजार योजना (ग्रीन फील्ड टाऊनशिप) के अन्तर्गत महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट की लगभग 140.42 एकड़ भूमि को उ0प्र0 शासन द्वारा जारी शासनादेश दिनांक 20.02.2019 के अर्न्तगत लैण्ड पूलिंग नीति के अनुसार विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया।

जिसके संबंध में परिषद के आवास आयुक्त अजय चौहान, अपर आवास आयुक्त एवं सचिव डॉ० नीरज शुक्ला, मुख्य अभियन्ता श्यामा चरण राय एवं परिषद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा महर्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट के ट्रस्टी राहुल भारद्वाज एवं पंकज शर्मा की उपस्थिति में परिषद की ओर से ओम प्रकाश पाण्डेय, अधिशासी अभियंता, निख) अयोध्या-01 एवं अजय प्रकाश श्रीवास्तव, मैनेजिंग ट्रस्टी महार्षि रामायण विद्यापीठ ट्रस्ट के मध्य आज दिनांक 23-10-2021 को एक एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया।

इस अवसर पर ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अजय प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा अपने सम्बोधन में यह बताया गया कि उनकी ट्रस्ट के संस्थापक पूज्यनीय महार्षि महेश योगी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी में 35 वर्ष पूर्व से ही महार्षि योगी रामायण विश्वविद्यालय की स्थापना किये जाने हेतु भूमि को क्रय किया जाना प्रारम्भ कर दिया गया था। वर्तमान में इस क्षेत्र में ट्रस्ट द्वारा वेद विज्ञान विद्यापीठ की स्थापना की जा चुकी है, जिसमें आदि गुरु शंकराचार्य की प्रेरणा से अथर्ववेद के पठन पाठन का कार्य संचालित किया जा रहा है। समारोह के अन्त में आवास आयुक्त अजय चौहान द्वारा वैदिक सिद्धान्तो पर आधारित ग्रीन फील्ड टाउनशिप के विकास हेतु ट्रस्ट की भूमि को उ0प्र0 सरकार की लैण्ड पूल नीति के आधार पर दिये जाने पर ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया गया।

Facebook Comments