महिला उन्नति संस्था ने बच्चों के साथ मनाई सुभाषचंद्र बोस की जयंती

नोएडा:  स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेता जी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर महिला उन्नति संस्था की नोएडा महानगर इकाई ने बच्चों के साथ मिलकर नेताजी को याद किया। नेताजी के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता वंदना झा ने कहा कि नेताजी सुभाष का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था वह बचपन से ही निर्भीक एवं साहसी थे।

उन्होने अंग्रेजों के जुल्मों से हिंदुस्तान को मुक्त कराने के लिए आजाद हिंद फौज का गठन करते हुए “तुम हमें खून दो हम तुम्हे आजादी देंगे” का क्रांतिकारी नारा देकर अंग्रेजों की ईंट से ईंट बजा दी थी। वहीं संस्था के कॉर्डिनेटर मनोज कुमार झा ने बच्चों को नेताजी सुभाष के पदचिन्हों पर चलने की शिक्षा देते हुए कहा कि नेताजी ने हमेशा “हिंदुस्तान एक आत्मनिर्भर देश” का सपना देखा था क्योंकि देश आत्मनिर्भर होगा तो देशवासी खुशहाल होंगे और किसी के गुलाम नहीं होंगे। बच्चों ने नेताजी सुभाष के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

Facebook Comments