मन की बात प्रेरणा देने के साथ-साथ रोचक जानकारी देने वाला: जे पी नड्डा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने अराजनीतिक कार्यक्रम ’मन की बात’ में जिस तरह से देश दुनिया की संस्कृति, रीति-रिवाज, जीवन शैली के साथ-साथ प्रदूषण, महिला सशक्तिकरण, खेल एवं आर्थिक मुद्दों को पेश करते हैं, वह वास्तव में प्रेरणा देने वाले होते हैं और उससे सबको कुछ ना कुछ सीखने को भी मिलता है।

दिल्ली के मोती बाग क्षेत्र में आयोजित ’मन की बात’ भाजपा कर्यकर्ता और जनता के साथ सुनने के बाद नड्डा ने कहा कि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने पिछले 7 सालों में ’मन की बात’ कार्यक्रम का प्रयोग कभी भी अपनी राजनीतिक लाभ के लिए नहीं किया। उन्होंने इस कार्यक्रम में हमेशा ही देश के हुनर को उभारने, संस्कृति एकता और अखंडता के साथ-साथ देश की समस्याओं को कैसे हल करें इस पर बात किया। देश के महापुरुषों, त्योहारों और भारतीय जीवन शैली के माध्यम से देशवासियों को प्रेरित करने और रोचक जानकारी देने का काम किया है।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी बैजयंत जय पांडा, केन्द्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, राष्ट्रीय भाजपा मीडिया प्रमुख एवं सांसद अनिल बलूनी एवं राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रमुख संजय मयूख सहित प्रदेश एवं जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा हर माह मन की बात को देशभर में बूथ स्तर पर जनता के बीच सुनने का कार्यक्रम करेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात सुनकर जनता के बीच उस पर चर्चा करेगी। उन्होंने कहा कि इससे भाजपा जनता के बीच अपने साथ जोड़ने और पार्टी को सक्रिय रखने का काम करेगी। आगामी मई तक हमारा प्रयास होगा कि देश भर के हर बूथ पर इस तरह का आयोजन कर देश की एकता और जनता के समर्थन से समाज को लाभ दिलाने का काम करेंगे।
श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ’मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों के सदूर क्षेत्रो की संस्कृति, विचार और विकास की जानकारी देकर लोगों को एक दूसरे से जोड़ने का महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा उनकी कार्यशैली का मजाक उड़ा रहा है। कोरोना काल में भी उनके ताली ताली और दीप जलाने का विपक्ष ने मजाक बनाया लेकिन वास्तव में मोदी इससे देश की एकता और सामर्थ्य को दर्शाना चाहते थे। देश की भावना को समझ रहा है और आज ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़कर उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना कर रहे हैं।

Facebook Comments