मनोज तिवारी ने बसई दारापुर में हुई हत्या की घटना के पीड़ित परिवार को मुआवजे व जल्द न्याय के लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई की मांग की 

नई दिल्ली:  मोती नगर के बसई दारापुर में छेड़छाड़ के विरोध करने पर पिता की हुई हत्या की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि यह घटना हृदयविदारक है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाये वह कम है। गुंडाराज और अर्बन नक्सलवाद की जगह हमारे समाज में नहीं है। हम सभी को एक साथ मिलकर इसकी निन्दा करते हुये दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने की मांग करनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सुनवाई के लिए मामला फास्ट ट्रेक कोर्ट में जाने की मांग करते हुये कहा फास्ट ट्रैक कोर्ट से ही पीड़ित परिवार को समुचित न्याय मिल सकेगा।

पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये  तिवारी ने कहा कि परिवार को समुचित मुआवजा मिलना चाहिये और समाज के लोगों को ऐसी घटनाओं पर मूकदर्शन बनकर नहीं रहना चाहिये।

Facebook Comments