उपमुख्यमंत्री मौर्य समेत कई मंत्रियों ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं देते हुये उन्हांेने कहा है कि इस अवसर पर हम सभी लोग देश की एकता व अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये हर सम्भव प्रयास करें। देश में शान्ति और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचायें।
अपने शुभकामना संदेश में उन्होने कहा है कि देश प्रेम की भावना को बलवती बनाने के लिये हम सब लोग देश के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें। इसके साथ ही देश के अमर सेनानियों के प्रेरक प्रसंगों की याद ताजा करें ताकि नयी पीढ़ी में देश प्रेम की भावना और अधिक जागृत हो।

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।  परिवहन मंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि भारत में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाने वाला राष्ट्रीय पर्व है। यह पर्व हमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े वीरों के हर त्याग और बलिदान को स्मरण कराता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को एक गणतंत्र का स्वरूप देने का मार्ग प्रशस्त किया।

गणतंत्र दिवस देश के लोकतांत्रिक एवं उच्च आदर्शों का प्रतीक है। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने पर बल दिया जाय।

उत्तर प्रदेश के विधायी एवं न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक ने 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री, सूर्य प्रताप शाही ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डाॅ. महेन्द्र ंिसंह, जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य विकास एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धरम सिंह सैनी ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर  प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हंै।

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने 26 जनवरी के राष्ट्रीय पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Facebook Comments