कला कौशल से निपुण युवा ही भारत को आत्मनिर्भरताकी और ले जायेंगे: डॉ. प्रेम कुमार

पटना: बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के संविधान सामाजिक सांस्कृतिक विरासत ही पहचान है देश में विभिन्न भाषाएं अलग अलग खानपान के बावजूद भी भारत एकता के सूत्र में बंधा है आम जनमानस की शक्ति आकांक्षा पसीना एवं अपेक्षाएं हैं वोकल फ़ॉर लोकल की भावनाओं से मजबूती आएगी युवा कौशल युक्त हो इसलिए 2014 में कौशल की उपयोगिता देखते हुए केंद्र में अलग मंत्रालय का गठन किया गया था।

श्री कुमार ने कहा कि युवा वर्ग के द्वारा ही संभव होगा कोविड-19 के टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में आगे आना होगा गलत सूचनाओं और अफवाहों के मंसूबों को ध्वस्त करना ही राष्ट्र सेवा होगी।

Facebook Comments