जरुरतमंदों को नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने वितरित किये गर्म कपड़े

नोएडा:  नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन द्वारा उठाया गया एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम क्योंकि हम हमेशा मानते हैं कि परिवार वही नहीं  है जिनके साथ हम रहते है अपितु ये पूरा भारत है जिसमे हम सभी रहते है  जिसमे हम सब एक दूसरे का ध्यान रखे।एक दूसरे के साथ खुशियाँ बाटे और एक दूसरे का साथ दे। एनपीएसएफ टीम हमेशा जमीनी स्तर पर काम करती है।जब हमने देखा कि समाज के इस वर्ग को ठंड से बचने के लिए कम्बल और गरम कपड़ों की आवश्यकता है, तो टीम  ने नोएडा में ऐसे कई स्थानों का दौरा किया और आवश्यकता के अनुसार चीजों को व्यवस्थित किया और उन लोगों को गर्म कपड़े, सामान्य कपड़े और कंबल वितरित करने का अभियान शुरू किया। जो वास्तव में इसके हकदार थे।

इनमें न केवल वंचित बल्कि विशेष रूप से सक्षम लोग भी शामिल थे। इसके साथ हमने  सभी को मास्क लगाने और  करोना  से स्वम  का ध्यान रखने के लिए भी समझाया।इस नेक कार्य  में एन.के.गुप्ता, सौरभ त्यागी ,गिरिराज बहेड़िया,  अलका वर्मा, सुप्रिया पाठक, वनिता सोपोरी, सुप्रिया पाठक के योगदान के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Facebook Comments