नव ऊर्जा युवा संस्था ने शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए चलाया अभियान

नोएडा: वर्ल्ड क्लीन उप डे के दिन नव ऊर्जा युवा संस्था, दावूदी बोहरा कम्युनिटी एवं जागो भारत के संयुक्त तत्वाधान में गंगा शोपिंग काम्प्लेक्स एवं ब्रह्मपुत्र मार्किट में जाकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया एवं सिगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा किया एवं लोगों को प्रयोग न करने के प्रति जागरूक किया।
अभियान के दौरान लगभग 50 किलों से अधिक प्लास्टिक को इकट्ठा किया। दावूदी बोहरा कम्युनिटी की अध्यक्ष तसनीम धिनोजवाला जी ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। जनाब हातिम बादरी ने मार्किट के लोगों को प्लास्टिक के थैले प्रयोग करने, इससे होने वाली पर्यावरण व सेहत संबंधी होने वाली हानियों से अवगत करवाया तथा भविष्य में होने वाले खतरों से भी सचेत किया।

संस्था की सचिव इंगिता वर्षणये ने कहा कि अपने घर, शहर को साफ रखने तथा प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने के लिए सभी को प्रोत्साहित करे। सामान्य जीवन में प्लास्टिक के थैले, बैग की जगह कपड़े के थैले व जूट के थैले प्रयोग करें।

इस मौके पर तसनीम रायपुरवाला, जनाब हातिम बादरी, सुषमा अवाना, शब्बीर भाई, ह्यूजेफ़ भाई, नरेंद्र सिंह नेगी, राज कंचवाला, ताहिर हकीम, चिराग, आकाश, सलमान खंगआवाला, शब्बीर मुताबन, मनीष पांडे, आकाश शर्मा, राज मंडल, कुमैल गुनावाला, हुसैन लोखंडवाला, शिवानी, उत्कर्ष, ट्विंकल, दिवंशी, पार्थ, मयंक, इंगिता वर्षेय, राहुल अवाना, मुफद्दल खंगाववाला, ह्यूजेफ़ सोनी, मुर्तज़ा स्टिनवाला, ताहिर नदीम, तसनीम बदरी, तसनीम रायपुरवाला, अनमोल सहगल, मोहन साह,  तसनीम हुसैन, तसनीम नदीम, दीपक कनौजिया के अलावा कई युवा साथी मौजूद थे।

Facebook Comments