नोएडा के अमोघ का पहला ऑफिसियल म्यूजिक वीडियो “खुदा” लांच

नोएडा: अमोघ बचपन से ही अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं और विविध कलाओं में निपुण हैं।”खुदा” उनका पहला पंजाबी-हिंदी गाना है जिसको पंजाब के नामी चैनल जस रिकार्ड्स  वर्ल्डवाइड के द्वारा दुनियाभर में रिलीज किया गया है और गाना यूट्यूब के अलावा सभी ओ टी टी प्लेटफॉर्म्स जैसे-गाना, विंक,spotify,आई ट्यून्स, जिओ सावन और अमेज़न म्यूजिक पर भी उपलब्ध है। इस गाने में अमोघ एक्टर और सिंगर दोनो भूमिकाओं मैं नज़र आएंगे।

नीचे दिए हुए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करके आप सीधे इस गाने को सुन और देख सकते हैं: https://youtu.be/jKhkbQ9qfsg
अमोघ ने अपना पहला गाना चंदा चमके चम चम (मूवी फनाह) ढाई साल की उम्र में 800 लोगों की ऑडियंस के सामने गाया था और और पूरी सभा ने उन्हें स्टैंडिंग ओबेशन दिया था। अमोघ ने शैक्षिक उपलब्धियों के अलावा विभिन्न सह पाठ्यक्रमों में भी ढेरों पुरस्कार जीते हैं।अमोघ  राज्य स्तरीय बैंडमिंटन खिलाड़ी भी है और अपने स्कूल जेपी पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के लिए कई प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।इस गाने की तैयारी अमोघ और उनके परिवार के लिए किसी प्रोजेक्ट से कम नहीं थी।2 सालो की रिसर्च, घंटों की रिहर्सल और कड़ी मेहनत के बाद आप सब के लिए अमोघ अपना पहला गाना प्रस्तुत कर पाए।इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर- Rox-A , वीडियो डायरेक्टर Reg-D, लिरिसिस्ट-Farman और फीमेल लीड-Charvi Dutta इंडस्ट्री के जाने माने नाम हैं।शीघ्र ही अमोघ का अगला गाना रिलीज होने जा रहा है जिसमे अमोघ एक दम नए अवतार में नजर आएंगे और अपनी प्रतिभा को एक नए रूप में
प्रस्तुत करेंगे।

Facebook Comments