नंगली साखपुर गांव में बनेगा शौचालय, प्राधिकरण के अधिकारियों ने किया दौरा 

नोएडा: नोएडा के गांवो में शौचालय बनाये जाने की मांग नोवरा द्वारा निरंतर उठाई जा रही थी।इसी मामले को गंभीरता से देखते हुये नोएडा प्रधिकरण ने गांवों में शौचालय बनाने का निर्णय लिया है।इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने नोएडा स्थित नंगली साखपुर गांव का किया।इस दौरान मौके पर गांव के निवासी भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि गांव के निवासियों द्वारा नोवरा के माध्यम से सार्वजनिक शौचालय की मांग रखी गई थी , गत वर्ष नोवरा द्वारा इसको लेकर प्रदर्शन भी किया गया था , कोविड के चलते यह काम नहीं हो सका।आज इस विषय पर जगह निर्धारित करने प्राधिकरण के अधिकारी आए ।

संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा के इस शौचालय से दो गांवों को फायदा होगा।साथ ही पास में ही लगने वाली मार्केट में रेहड़ी पटरी लगाने वाली महिलाओं को सबसे ज्यादा आसानी होगी।शाम के समय लगने वाली इस मार्केट में हजारों की संख्या में खरीदार आते हैं जिसमें पास पड़ने वाले जेपी सोसायटी से लोगों की संख्या सब से ज्यादा है। इस दौरान उपाध्यक्ष श्री अजय चौहान , राज चौहान ,बबलू आदि उपस्थित रहे।

 

Facebook Comments