नोवरा और प्राधिकरण ने चलाया रेस अभियान

नोएडा:  नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन और नोएडा प्राधिकरण ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ रेस अभियान आज यहां ग्राम भंगेल के नजदीक सेक्टर 106 के मैदान में चलाया , इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे , पहले सभी ने मिलकर प्लॉगिंग अभियान के तहत प्लास्टिक एकत्रित की , उसके बाद  पर्यावरण को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर बात रखी गई |

विजय रावल , नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक एक अभिशाप है , इसका इस्तेमाल न करके  हमें अपने पर्यावरण को बचाना है , नोवरा अध्यक्ष रंजन तोमर ने कहा के प्लास्टिक लाखों करोड़ों वर्षों तक हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करती है , जानवरों और समुद्री जीवों की जान ले लेती है , हमें खुद भी और अपने जानकारों को भी थैले की अहमियत समझानी होगी , स्वच्छ पर्यावरण एक ऐसा धन है जो हमारी आगे की पीढ़ियों को देना हमारी जिम्मेदारी है , इस दौरान भंगेल आर डब्लू ए अध्यक्ष संदीप , भाजपा के किसान नेता अमित त्यागी , समाजसेवी एवं फोनरवा उपाध्यक्ष पवन यादव, समाजसेवी डॉक्टर सुनीता जेटली ,  नोवरा महासचिव पुनीत राणा , नीतीश चौहान ,अंकित अग्रवाल , विकास अवाना ,  मनीष राणा , कंचन लोहिया, शान सैफी इरशाद सैफी , सचिन गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments