अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ करेगी खिलाड़ियों को सम्मानित

पटना: भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 16 अगस्त को अटल बिहारी वाजपेयी जी के तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भाजपा प्रदेश मुख्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में सम्मानित करेगी ।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी द्वारा की गई । क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि अटल जी सदैव खिलाड़ियों को उचित मान सम्मान देते थे एवं देश में खेल और खिलाड़ी को बढ़ावा देने का काम करते थे । श्री राजू ने बताया कि उनके पुण्यतिथि पर बिहार के खिलाड़ियों को सम्मानित करना अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । साथ में श्री राजू ने बताया कि वो दिन दूर नहीं जब बिहार के खिलाड़ी भी अंतरास्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे । भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ निरंतर बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मान सम्मान दे रही है ताकि प्रदेश के नौजवान आने वाले दिनों में खेल के प्रति जागरूक हो ।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ीगण :-

अटल बिहारी वाजपेयी गौरव सम्मान : रेयान अहमद (शतरंज)

अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सम्मान : सोनाली कुमारी, प्रभात कुमार, धर्मयुग कुमार, मुन्ना कुमार, मनीषा कुमारी, राहुल कुमार, अनिकेत कुमार, शिवांश कुमार, निकिता सिन्हा , आकाश कुमार, सौरव कुमार, अंशु, अनुराग कुमार, सम्भावी, आयुष राज, अजय कुमार सहित बिहार के नाम रौशन करनेवाले विभिन्न खेलो से 30 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा |

बैठक में मुख्य रूप से सह-संयोजक राजेश यादव, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, क्षेत्रीय प्रभारी आनंद सिन्हा, जे. पी. मेहता, चन्दन कुमार, शैलेन्द्र नारायण सोनू , कोषाध्यक्ष डॉ. रितेश कुमार, रमेश गुप्ता, शंकर गुप्ता, दीनदयाल पटेल, राजेश कुमार सिन्हा, संजय गुप्ता, प्रशांत कुमार, विकाश कुमार, भोला थापा, अजय कुमार,  सत्येन्द्र कुमार, रुपेश कुमार, राहुल राज, अखिलेश सिंह “लुलन” आदि लोग उपस्थित थे |

Facebook Comments