सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर कवियों ने बिखेरे कला के रंग दर्शक हो गए मंत्र मुग्ध

श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास और श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नोएडा द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सेक्टर 39 के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शौर्य कवी सम्मेलन का आयोजन किया गया| इस आयोजन के दौरान देश भक्ति से ओत प्रोत कई रचनाएँ सुनाई गयी|
कार्यक्रम में नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके देशहित में किये गए योगदान को याद किया गया| कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष राजन कुमार श्रीवास्तव ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी , भगवान चित्रगुप्त व श्री राम अनुग्रह नारायण जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया| देश के लिए अपनी जान समर्पित कर रहे सैनिकों को भी याद किया गया व युवा पीढ़ी को देश के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया|
श्री दीपक गुप्ता, श्री कुँवर बेचैन , श्री अर्जुन सिसोदिया, श्री विष्णु सक्सेना , सरदार परताप फौजदार, सुश्री कीर्ति माथुर, सुश्री मुमताज़ नसीम, श्री पीयूष मालवीय आदि ने अपने कविता, देशभक्ति, व्यंग व हास्यपदो से सभी को गुदगुदाने के अलावा भाव विभोर किया। इस दौरान मंच संचालन श्री करुणेश शर्मा जी ने किया|
इस मौके पर मुख्य संरक्षक राजन श्रीवास्तव ने आए हुए कवि गणों का सम्मान किया साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे समाज में कवि और कविताएं एक एसी प्रथा है जो समाज को नया आयम देने के साथ वास्तवित आइने से रुबरु कराते है|
कविता पाठ के अलावा संस्था द्वारा चलाई जा रही कंप्यूटर वैन की छात्राओं को सर्टिफिकेट व पुरुस्कार भी वितरित किए गए। राजन जी ने उनसे कहा कि वे देश का गौरव हैं व उन्हें हमेशा आगे बढ़ते रहना है।
 इस मौके पर फ्लाइट लेफिटनेंट जे पी शर्मा, कर्नल बी येन थापर, डॉ मंजू शर्मा, महेश सक्सेना ( नोएडा लोक मंच), महिला मोर्चा अध्यक्ष डिंपल आनंद, ॐ विश्रांति की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना,  श्री अंजनी कुमार, श्री संजीव माथुर, डॉक्टर एस चौधरी आदि मौजूद रहे|

Facebook Comments