दुपहिया वाहनों के लिए तीन चरणों में एकदिवसीय स्किल कैंप का आयोजन

नोएडा: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की सीएसआर पहल के अंतर्गत एएसडीसी गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा जनपद में दुपहिया वाहनों के मैकेनिक्स के लिए तीन चरणों में एकदिवसीय स्किल कैंप का आयोजन कर रहा है।इस विशेष एक दिवसीय स्किल वर्कशॉप में दुपहिया वाहनों के ऑटो तकनीशियनों को BS 6 बाइक में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर प्रशिक्षित किया जाएगा।पहले चरण की स्किल वर्कशॉप का आयोजन एएसडीसी की परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी मिनर्वा स्किल्स के द्वारा ग्रेटर नॉएडा के सूरजपुर क्षेत्र में गर्ग रेजीडेंसी में दिनांक 22 मार्च को किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए मिनर्वा स्किल्स की मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती मृणाल सिंह शर्मा ने यह जानकारी दी कि इस स्किल प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का उद्द्देश्य दुपहिया वाहनों के सर्विस तकनीशियनों की कौशल वृद्धि करने के लिए नवीनतम तकनीकों के बारे में प्रशिक्षित करना है जिससे उनके व्यस्वसाय में समृद्धि हो।पहले चरण की स्किल वर्कशॉप के आयोजन में ग्रेटर नॉएडा के वरिष्ठ तकनीशियन श्री गुल मोहम्मद जी ने अपना विशेष योगदान दिया।कार्यक्रम को अति सफल बनाने के उद्द्देश्य से नॉएडा जनपद के वरिष्ठ तकनीशियन श्री उपदेश कुमार श्रीवास्तव ने स्वयं उपस्थित रह कर विशेष सहयोग दिया।दूसरे चरण की स्किल वर्कशॉप का आयोजन दिनांक 24 मार्च को सूरजपुर स्थित गर्ग रेजीडेंसी में किया जाएगा।

Facebook Comments