दादरी के किसानों की मांगों का समर्थन करती पीस पार्टी: संजय गुर्जर

दादरी: काफी दिनों से समान मुआवजा व युवाओं को नौकरी देने की मांग को दादरी तहसील में धरने पर बैठे एनटीपीसी प्रभावित किसानों को आज पीस पार्टी ने अपना समर्थन दिया।कार्यक्रम में पहुंचे पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर किसानों को संबोधित करते हुये कहा कि देश के अन्नदाता किसानों का हर जगह  शोषण किया जा रहा है।लेकिन फिर भी कैंद्र व प्रदेश सरकार इसके लिये कोई ठोस रणनीति नही बना रही। जिसकी वजह से आज किसान सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर बैठा हुआ है लेकिन उसकी सुनने वाला कोइ नही।

बात करे दादरी की तो यहा करीब 23 गांवों के किसान अपनी जायज को लेकर काफी दिनों से संहर्ष कर रहे है।एनटीपीसी ने 23 गांवो की जमीन किसानों से कौड़ियों के भाव जमीन लेते हुये ये आश्वासन दिया था कि वो गांवो का विकास करके किसानों को रोजगार उपलब्ध करायेगा।लेकिन लंबे समय बीत जाने के बाद भी किसानों के हाथ खाली है।आज किसान अपने आपको ढ़गा सा महसूस कर रहे है।बड़े दुर्भगय की बात है कि करीब 48 दिनों से धरने पर बैठे हुये किसानों की आज तक किसी ने सुध नही ली।पीस पार्टी सरकार से अपील करती है कि  किसानों की मांगों को मानते हुये उनकी समस्या का निदान अन्यथा किसानों को अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन करना होगा।किसानों के संघर्ष में पीस पार्टी सदैव उनके साथ है और जब तक उनकी मांगें पूरी नही होती पीस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर उनके सचाथ रहेगी। इस मौके पर पीस पार्टी जिला गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष फकरुदीन मेवती ने धरने को सम्बोधित किया और अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे किसानों को एक दिन का खाना देने की घोषणा की।

Facebook Comments