PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रो-पैक्स सेवा का किया उद्घाटन
Date posted: 8 November 2020
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के हजीरा और घोघा के बीच रो-पैक्स सेवा का शुभारंभ किया। हजीरा-घोघा रो-पैक्स सेवा, दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वार के रूप में काम करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि आज घोघा और हजीरा के बीच रो-पैक्स सेवा शुरू होने से, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात, दोनों ही क्षेत्रों के लोगों का बरसों का सपना पूरा हुआ है, बरसों का इंतजार समाप्त हुआ है।
इस सेवा से घोघा और हजीरा के बीच अभी जो सड़क की दूरी 375 किलोमीटर की है, वो समंदर के रास्ते सिर्फ 90 किलोमीटर ही रह जाएगी। यानि जिस दूरी को कवर करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता था, अब उस सफर में 3-4 घंटे ही लगा करेंगे। ये समय तो बचाएगा ही, आपका खर्च भी कम होगा।
Facebook Comments