आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त करेगा इन्द्रधनुषी मंत्रिमंडल: संजय जायसवाल
Date posted: 9 July 2021

पटना: मोदी 2.0 के कल हुए मंत्रिमंडल विस्तार को अभूतपूर्व बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास को अपने शासन का मूल मंत्र बनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा ही शासन संचालन में भी समाज के सभी वर्गों और समुदायों की महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया है. कल हुए मंत्रिमंडल विस्तार में भी सरकार का गरीबों, पीड़ितों, शोषितों, वंचितों समेत समाज के सभी वर्गों के प्रति यही अनुराग फिर से दिखाई पड़ा है.
उन्होंने कहा कि यह कैबिनेट अब तक की सबसे युवा कैबिनेट है, जिसमें मंत्रियों की औसत आयु 61 से घटकर 58 हो गई है. देश के 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को इस मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिला है, जिससे उन राज्यों के अनुभवों का देशहित में उपयोग होने के साथ-साथ देश के संघीय ढ़ांचे को भी मजबूती मिलेगी.
डॉ जायसवाल ने कहा कि मंत्रिमंडल में अनुसूचित जाति से 12 और अनुसूचित जनजाति से मंत्री बनाए गये हैं. वहीं अति पिछड़ी जातियों से कुल 27 मंत्री हैं. इसके अतिरिक्त 5 अलग-अलग राज्यों से अल्पसंख्यक समुदाय के 5 लोग मंत्री बनाये गये हैं, जिसमें एक मुस्लिम, एक सिख, एक ईसाई और दो बौद्धों को प्रतिनिधित्व मिला है. वहीं 29 मंत्री ब्राह्मण, क्षत्रिय, भूमिहार, कायस्थ, बनिया, खत्री, लिंगायत, रेड्डी, मराठा, पटेल आदि समाजों से आते हैं. मोदी सरकार का प्रतिनिधित्व देशव्यापी और समाजव्यापी है, जिसमें समाज के सभी जाति-धर्मों के लोग समाहित हैं.
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में महिलाओं को भी विशेष तवज्जो दी गयी है. शासन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और नारी शक्ति के उदय को भरपूर प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने ऐतिहासिक रूप से 11 महिलाओं को मंत्रिमंडल में स्थान दिया है, जो अलग-अलग राज्यों से आती हैं. इससे स्पष्ट है कि ऐसा करके प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण का एक मजबूत संदेश दिया है.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में शिक्षा, क्षमता और काबिलियत का विशेष ध्यान रखा गया है. प्रशासन व विधि-निर्माण जैसे अनुभवों को अग्रता दी गयी है. नये मंत्री बने लोगों में 13 वकील, 6 डॉक्टर, 5 इंजीनियर, 7 पूर्व सिविल सेवक, 7 पीएचडी और 3 एमबीए हैं. इसके अतिरिक्त टीम में 14 मंत्री, 50 वर्ष से कम आयु के हैं, जिससे मंत्रिमंडल में युवाओं को मिले महत्व का पता चलता है. इस टीम के गठन के बाद विकास की गति और तीव्र होनी तय हो चुकी है. केंद्र सरकार का यह इन्द्रधनुषी मंत्रिमंडल निश्चय ही आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के मार्ग को और प्रशस्त करेगा.
Facebook Comments