नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने रोहिल्लापुर में चलाय मास्क अभियान
Date posted: 9 July 2021

नोएडा: शहर की समाजसेवी संस्था नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने आज यहाँ अध्यक्ष रंजन तोमर के गाँव रोहिल्लापुर में मास्क अभियान चलाया , इस दौरान ग्रामीणों को वैक्सीन हेतु भी जागरूक किया गया, गौरतलब है के केरल और महाराष्ट्र में अब भी हज़ारों की संख्या में केस आ रहे हैं , इंडोनेशिया देश में तो बहुत बड़े स्तर पर केसों का विस्फोट हुआ है , ऐसे में कोरोना से बचाव ही समाधान है , कभी भी यह बीमारी वापस आ , में हमे यह ध्यान रखना होगा के दूसरी लहर की भाँती तीसरी लहर हमारे ही अपने कर्मों से आ जाये और उससे भी भयानक हो , सरकारें और डॉक्टर एक सीमा तक ही लोगों का इलाज कर सकते हैं , हमें भी अपनी मौलिक ज़िम्मेदारियों को समझना होगा।
आजकल मनाली ली वायरल तसवीरें बार बार इस ओर इशारा कर रही हैं के हम अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वाहन नहीं कर रहे हैं और कोरोना की तीसरी लहर को स्वयं बुलावा दे रहे हैं , अप्रैल और मई में कोरोना के भयवाह तांडव को हम बहुत जल्दी भूल गए हैं। मास्क वितरण करते हुए इसकी उपयोगिता एवं वैक्सीन लगवाने की आवश्यकता की बात ग्रामीणों से साझा की गई , इस दौरान संस्था अध्यक्ष रंजन तोमर के अलावा दक्ष चौहान , सोनू यादव , हरिंदर यादव , धर्मपाल सिंह , नरेंदर कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments