उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन कर रहा है रिकार्ड विद्युत आपूर्ति

लखनऊ: प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त षर्मा के निर्देषों के अनुपालन में प्रदेश  की जनता को निष्चित षिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित कराने के लिए उ0प्र0 पावर कारपोरेषन ने कल (7 जुलाई) 512 मिलियन यूनिट रिकार्ड विद्युत आपूर्ति की।
पिछले वर्श 2020 माह अप्रैल, मई, एवं जून में पावर कारपोरेशन ने जहॉ 330 मिलियन यूनिट औसत प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति की थी, वहीं इस वर्श अप्रैल, मई, जून एवं जुलाई में 359 मिलियन यूनिट की औसत प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति की जा रही है। इसी तरह जून 2020 में 393 मिलियन यूनिट की प्रतिदिन औसत विद्युत आपूर्ति हुयी थी, जबकि इस वर्श जून 2021 में 399 मिलियन यूनिट की औसत विद्युत आपूर्ति हुयी। इस तरह जुलाई 2020 में प्रतिदिन 417 मिलियन यूनिट की प्रतिदिन औसत विद्युत आपूर्ति हुयी थी, जबकि इस वर्श जुलाई 2021 में अब तक 482 मिलियन यूनिट की औसत प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

यह जानकारी देते हुये उ.प्र. पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया है कि वर्श 2020 में जहॉ अधिकतम आपूर्ति 23867 मे0वा0 लगभग हुयी थी वहीं वर्श 2021 में अब तक अधिकतम आपूर्ति लगभग 24574 मे.वा. की गयी है।

प्रदेश में अभी तक हुयी कम वर्शा, अत्याधिक उमस एवं गर्मी के कारण विद्युत की मांग में बढ़ोत्तरी हुयी है। इस समय यह मांग लगभग 25000 मे0वा0 तक पहुॅच रही है। पावर कारपोरेषन अध्यक्ष के अनुसार सभी को निर्देषित किया गया है कि प्रदेष की जनता को रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित हो।

Facebook Comments