राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से की शिष्टाचार मुलाकात

भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार मुलाकात कर बिहार में रेलवे सुविधाएं बढ़ाने एवं रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया।

भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने रेल मंत्री से बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन परियोजना, राजगीर स्टेशन से चलने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस का नवादा के तिलैया जंक्शन तक विस्तार, जहानाबाद में N.H.-110 पर गुजरने वाली रेलवे लाइन पर फ्लाईओवर का निर्माण, रघुनाथपुर स्टेशन पर श्रमजीवी व मगध एक्सप्रेस का ठहराव, राजगीर-दनियावां-फतुहां ट्रेन का पटना जंक्शन तक विस्तार, मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) के कटका स्टेशन व कछवां स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर समपार/भूमिगत मार्ग का निर्माण इत्यादि रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया।
मुलाकात के दौरान ही अश्विनी वैष्णव ने इन सभी बिंदुओं पर शीघ्र फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किए। विवेक ठाकुर ने कहा कि इन कार्यों की स्वीकृति से संबंधित क्षेत्रों में विकास एवं प्रगति को गति मिल सकेगी तथा रेल यात्रियों को सुविधा होगी।

Facebook Comments