कांग्रेस में शामिल हुए बसपा सरकार के पूर्व मंत्री के रिश्तेदार: रामकुमार तंवर

नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के बिशनपुरा स्तिथ कार्यालय पर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में बसपा छोड़ कांग्रेस में समिल हुए बसपा सरकार में पूर्व मंत्री नकुल दुबे के मामा अविनाश चोबे ओर मामी डॉक्टर पूनम चौबे । पूर्व मंत्री नकुल दुबे ने कल दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी।

इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा की कांग्रेस पार्टी व प्रियंका गांधी नितियो में विश्वास रखते हुए आज ओर चौबे के पार्टी में आने जो निर्णय लिया है हम उसका स्वागत करते है ओर आप दोनो के पार्टी में आने से पार्टी के प्रति पढ़े लिखे लोगों का ओर रुझान होगा। पूर्व में अविनाश चौबे बसपा में विभिन्न पदों पर रहे है ओर बी॰एच॰यू॰ के छात्र होने के कारण राजनीति में निपुण है। डॉक्टर पूनम चोबे जी जी॰डी॰गोइनका स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य, डी॰पी॰एस॰ इंदरपुरम की पूर्व प्रधानाचार्य व डी॰पी॰डी॰वसंत कुंज, अमेटी स्कूल, ग्रेटर वैली स्कूल आदि में अध्यापक रही है शिक्षा जगत में आप जाना पहचाना नाम है।इस अवसर पर विनाश चौबे व डॉक्टर पूनम चौबे ने  प्रियंका गांधी व कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओ को धन्यवाद देते हुए ओर ख़ास कर नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर जिनके कारण आज हम कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बन्ने जा रहे है ओर कहा की हम लोग पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने का कार्य करेंगे ओर आगामी 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव में तन मन धन से पार्टी के लिय अपना योगदान देंगे।इसके बाद नोएडा महानगर के अध्यक्ष रामकुमार तंवर व कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पुण्य तिथि को उनके द्वारा किए गए देश हित के कार्यों को याद कर मनाया गया।

इस अवसर पर फिरे सिंह नागर ने भी अपनी श्रधांजलि अर्पित करते हुए उनको नमन किया।इस अवसर पर एसकेएस राणा ने भी भारत के पहले प्रधानमंत्री जी को उनके पूर्ण तिथि के दिन पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा की नेहरू जी की बदोलत ही आईटीआई,एआईएमएस,सेल,बीएआरसी,इसरो,बीएचईएल,डीआरडीओ,आदि जैसी संस्थाए देश में जन्म ले पायी।इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हरेन्द्र शर्मा,रिज़वान चौधरी,एसकेएस राणा,रामकुमार शर्मा,जितेन्द्र चौधरी,हरलीन बाजवा,अरुण गुर्जर,प्रसंत चौधरी,सूरज ठाकुर,विकास यादव,नरेश चौधरी,रवीन्द्र चौधरी,आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Facebook Comments