भू-माफियाओं के विरुद्ध की जाय कठोर कार्यवाही: केशव प्रसाद मौर्य
Date posted: 14 June 2019

लखनऊ: जिला योजना समिति, कानपुर नगर की बैठक में आज वर्ष 2019-20 हेतु जिला योजना के अन्तर्गत जनपद कानपुर नगर के लिये 660.11 करोड रू0 का परिव्यय प्रस्तावित किया गया, जिसे समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। इस परिव्यय में विभिन्न विभागों की संबधित योजनाओं को शामिल किया गया है। जिसके अन्तर्गत प्रमुख रूप से शासन की प्राथमिकता के अनुसार पेयजल हेतु 29 करोड रू0,सडक निर्माण हेतु 153.35 करोड रू0, स्वच्छता हेतु 149.87 करोड रू0, आवास निर्माण हेतु 52.80 करोड रू0, स्वास्थ्य विभाग हेतु 20.16 करोड रू0, शिक्षा हेतु 72.97 करोड रू0, रोजगार हेतु 41.36 करोड रू0 एवं लाभार्थीपरक योजनाओं हेतु रू0 57.47 करोड का परिव्यय प्रस्तावित एवं अनुमोदित किया गया तथा अन्य योजनाओं को भी क्रियान्वित करने के लिए विभागवार प्रस्तावित परिव्यय को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन समय से किया जाये तथा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किये गये लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध करायी जायें। बरसात में जलभराव की समस्या नहीं हो, इसलिये बरसात से पूर्व नगर क्षेत्र के सभी नालों तथा सिचंाई विभाग हलुआखेडा नाले सहित नालों/नहरों की सफाई का कार्य प्रत्येक दशा में गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण किया जायें, इस कार्य में कमी पाये जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, (ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अन्तर्गत चयन में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार हुआ हो तो चेक कराये जाने के साथ दोषी के विरूध सख्त कार्यवाही की जायेगी। भूमाफियाओं के विरूद्व अभियान चलाकर कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। नगर एंव ग्रामीण क्षेत्र में तालाबांे में अतिक्रमण एवं कब्जा करने वालों के विरूद्व कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छुट्टा पशुओं से किसानों की फसलों को क्षति नहीं हो, इसके लिये गोंवश एवं पशुओ के लिये आश्रय केन्द्र बनायें जायें। नगर क्षेत्र में पालतू पशुओं की इयर टैगिंग की जाये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
उप मुख्यमंत्री, श्री केशव प्रसाद मौर्य, आज विकास भवन सभागार में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होनें निमार्ण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें सडक निमार्ण में कमी होने के संबंध में जानकारी मिलने पर सडकों के निमार्ण कार्य में गुणवत्ता की चेकिंग/जांच कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें नगर निगम सहित अन्य विभागों को जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिये पूरी तैयारी के साथ कार्य करने के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिये। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नहरों की सिल्ट सफाई की जांच कराई जाये, नहरो के किनारेें अतिक्रमण के संबध में तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच कर दस दिनों के अन्दर निस्तारण की कार्यवाही किये जाने के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ नियंत्रण की कार्ययोजना भी तैयार की जाये एवं संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे जायें। उन्होनें निर्देश दिये कि यदि कोई व्यक्ति शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों में किसी प्रकार का अतिक्रमण करता है, तो उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाये तथा तालाबों में बरसात का पानी निर्बाद्ध रूप से जाने हेतु व्यवस्था की जायें।
श्री मौर्य ने कानून व्यवस्था को सुदृढ किये जाने तथा माफियाओं एवं अपराधियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने के संबंध में निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये। .जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पाइप पेयजल योजनाओं को दुरूस्त किया जाय तथा खराब हैण्डपम्पों को तत्काल ठीक कराया जायें। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निर्बाद्व रूप से निर्धारित अवधि में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिये। उन्होनें नगर निगम क्षेत्र के से0नि0 अध्यापकों को पेंशन की सुविधा की समस्या को शीघ्र हल कराये जाने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को नगर आयुक्त के साथ बैठक करने के निर्देश दिये।
बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, महापौर प्रमिला पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा कटियार, सांसद, कानपुर नगर सत्यदेव पचैरी ,सांसद मिश्रिख अशोक रावत सहित मा0विधायकगण, जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव, मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी सहित जिला योजना समिति के सदस्य एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें ।
Facebook Comments