किसानों के अर्धनग्न प्रदर्शन में शामिल हुए समाजवादी पार्टी

नोएडा:  लगातार 22 दिनों से नोएडा में चल रहे नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ किसान अस्तित्व बचाओ आंदोलन के 22 वे दिन किसानों ने अर्धनग्न प्रदर्शन करके नोएडा प्राधिकरण का विरोध जताया।इस प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी भी शामिल हुई और किसानों का पूरा समर्थन किया।

समाजवादी पार्टी पहले दिन से ही किसानों का समर्थन कर रही है और कंधे से कंधे मिलाकर किसान आंदोलन में भाग ले रही है, पहले 1 सितंबर को सुनील चौधरी समेत कई समाजवादी पार्टी नेता किसान आंदोलन को समर्थन करते हुए गिरफ्तार करके जेल भेज दिए गए थे, जो कि 7 वह 9 दिन में छूट के आए और फिर लगातार किसानों के हक की लड़ाई के लिए आवाज उठा रहे हैं।वहीं वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि किसान आंदोलन का यह 22 वा दिन है लेकिन यह सरकार बिल्कुल सुनने के लिए तैयार नहीं है, सरकार जनविरोधी व किसान विरोधी है, यह पुलिस प्रशासन के दम पर लोगों के आवाज को दबाना चाहती हैं। सरकार पूरी तरह तानाशाह हो गई है, हम झुकने वाले नहीं हैं, जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता तब तक हम किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, चाहे दोबारा जेल में क्यों ना जाना पड़े.
आज अर्धनग्न प्रदर्शन में शामिल होने वाले मुख्य लोगों में सुनील चौधरी ,योगेश भाटी ,जय वीर बाबा, सुमित अंबावता ,कवित गुर्जर, अनिल पाल ,रवि यादव, अतुल यादव, राहुल यादव, मुकेश बीडीसी एवं बहुत सारे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गण मौजूद रहे।

Facebook Comments