रामलीला महोत्सव में श्रीराम मित्र मंडल समिति ने किया पत्रकारों को सम्मानित

नोएडा: दिपावली से पहले भगवान राम की कथा का चित्ररण राम लीला के माध्यम से होता है।नाेएडा में कई संस्थाए राम लीला का आयोजन कराती है लेकिन इस बार कोरोना की वजह से केवल दो संस्थाए की राम लीला का आयोजन करवा रही है।एक श्रीराम मित्र मंडल समिति और दूसरी श्रीसनातन धर्म रामलीला समिति।

श्री राम मित्र मंडल रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में कल रात हनुमान का संजीवनी लाना तथा लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध और कुंभकरण वध का मंचन  किया गया।आज रामलीला में मेघनाथ कुंभकरण और रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा।
रामलीला से पूर्व आयोजन समिति द्वारा जनसागर टुडे दैनिक समाचार पत्र के नोएडा ब्यूरो चीफ धीरेन्द्र अवाना,अमन इंडिया के संपादक अकरम खान,पत्रकार राहुल झा और योगेश राणा को भगवान राम की मूर्ति देकर सम्मानित किया।आपको बता दे कि श्री राम मित्र मंडल रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में रामलीला देखने वालों कीभीड़ लगातार बढ़ रही है।आयोजक एवं समिति के अध्यक्ष डीपी गोयल महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा,मीड़िया प्रभारी चंद्र प्रकाश गौड़ आदि के सहयोग से रामलीला का सफल आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान रामलीला के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायधीश के.सी.बिरमानी,नोएडा प्रधिकरण के ओएसडी अविनाश त्रिपाठी,दूधेश्वरनाथ पीठ के मंहत नारयण गिरि,स्वामी राजेश्वर नंद,हिन्दु महासभा केन्द्रीय कार्यलय के मंत्री विरेश त्यागी आदि मौजूद रहे।

Facebook Comments