ट्विन टावर प्रकरण में समाजसेवियों ने लिखा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र

नोएडा: सुपरटेक बिल्डर के ट्विन टावर गिराते समय और उसके बाद आस पास के निवासियों को होने वाली समस्या और समाधानों को लेकर नॉएडा के शहरी और ग्रामीण समाजसेवी लामबंद हो गए हैं, ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, सीईओ ऋतू माहेश्वरी एवं अन्य अधिकारीयों को इस विषय में पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है के इस विस्फोट से लम्बी अवधि के लिए मशरुम आकार के धूल के बादल छा जायेंगे जिससे आसपास के गाँवों और सेक्टरों के निवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा |

इससे एक निश्चित दूरी तक जानवरों और वनस्पतियों को भी नुक्सान होने की आशंका है , यह सब उस समय की मेटेरोलॉजिकल स्थितियों जैसे हवा की गति और उसकी दिशा  पर निर्भर करेगा की यह कितना नुक्सान करेंगी। ऐसे में विस्फोट का दिन और तैयारियां बेहद महत्वपुर्ण हैं , धूल  कितनी दूर तक जाती है और किस तरह उसे कम से कम किया जा सकता है इसके उपाय करने होंगे , आवश्यकता पड़ने पर कृत्रिम बारिश , वाटर कैनन के अलावा  अन्य तरीके अपनाने आवश्यक हैं , यहाँ आपातकालीन सुविधाएं जैसे एम्बुलेंस , अस्पताल में निश्चित बेड आदि खासकर दमा के मरीज़ों , वरिष्ठ नागरिकों के लिए एवं बच्चों के लिए होने चाहिए , जल विभाग द्वारा आसपास के सेक्टरों गाँवों जिनमें एक्सप्रेसवे , सड़कों , भवनों एवं पेड़ों पर धूल और धुएं के गुबार से होने वाले नुक्सान को कम करने की तैयारियां भी होनी चाहिए।  यहाँ यह भी ध्यान देना आवश्यक है के बच्चों की परीक्षा के दिन यह विस्फोट न हों और कोरोना के बढ़ते प्रकोप का भी ध्यान देना आवश्यक है की लॉक डाउन जैसी स्तिथि में भी इसे न किया जाए।

इसके आलावा जो भी खर्चा इन तैयारियों में आये , वह बिल्डर के एस्क्रौ अकाउंट से लिया जाए  ,जैसा की माननीय उच्चतम न्यायालय का आदेश हैं।  गौरतलब है की श्री पुष्कर चांदना वरिष्ठ समाजसेवी हैं जो लगातार पर्यावरण पर कार्य करते रहे हैं ,वहीँ नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर भी पर्यावरण सम्बन्धी मुद्दों को उठाते रहे हैं एवं नॉएडा की ग्रामीण संस्था के अध्यक्ष भी हैं।

Facebook Comments