राज्य में पल्स पोलियो अभियान के तहत सुदूर क्षेत्रों पर विशेष फोकस: मंगल पांडेय

पटना:  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। राज्यभर में यह अभियान 27 फरवरी से संचालित की जाएगी, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। पांडेय ने कहा कि 27 फरवरी से शुरू होने वाला यह अभियान पांच दिनों तक चलेगा। इस बीच एक मार्च को महाशिवरात्री के सार्वजनिक अवकाश को देखते हुये आवश्यकातानुसार पल्स पोलियो अभियान को एक या दो दिन विस्तार दिया जा सकता है। सभी दल कर्मियों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सिन की उपलब्धता होगी।

मुख्य स्थलों यथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक—चौराहों समेत अन्य स्थलों पर प्रशिक्षित टीकाकर्मियों द्वारा लक्षित बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। यह अभियान केंद्र के निर्देश पर चलाया जाता है। श्री पांडेय ने कहा कि दूर दराज के क्षेत्र, बासा, ईंट भट्ठा, प्रवासी एवं भ्रमणशील आबादी के बच्चों को विशेष निगरानी दल गठित कर पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। अफगानिस्तान व पाकिस्तान में पोलियो संक्रमण जारी है। जब तक विश्व में कहीं भी पोलियो का संक्रमण जारी है, देश में पोलियो वायरस के पुन: आने की संभावाना बनी रहती है। इस कारण पल्स पोलियो अभियान को चलाना पड़ता है। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण के तहत टीके को शत—प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाना स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है।

Facebook Comments