अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन

नोएडा: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गौर सौन्दर्यम सोसाइटी,ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अस्मिता थिएटर द्वारा 7 दिन की कार्यशाला आयोजित की गयी।जिसमें सोसाइटी की महिलाओं ने भाग लिया और एक  नुक्कड़ नाटक ‘If No Women In Our Town’ प्रस्तुत किया गया। जिसका निर्देशन आलोक मौर्या ने किया। आलोक मौर्या अस्मिता थिएटर ग्रुप से पिछले 8 साल से जुड़े हुए हैं।इस तरह का कार्यक्रम पहली बार सोसाइटी में कराया गया।

जिसमें विशेष योगदान रति गुप्ता का रहा।वह भी पिछले 4 साल से अस्मिता थिएटर से जुड़ी हुई हैं। इस नाटक का संदेश था कि नारी के बिना समाज की कल्पना नहीं की जा सकती । नाटक का आरम्भ ‘आओ, आओ नाटक देखो से हुआ।नाटक का जो मुख्य संदेश था वो था कि  हर कामयाब मर्द के पीछे एक औरत का हाथ होता है पर सच तो ये है कि हर कामयाब मर्द के साथ एक औरत का साथ होता है बस यही छोटी छोटी बातें हैं,छोटी छोटी आवाज़े हैं जिन्हें हमें नहीं चुप नहीं कराना ।नाटक में  रति, मंजू,अनु , नीरा, शिखा ,अनुराधा,मधु,संजीता,सुमन,वंशिका, ऐश्वर्या,रुचि,मधु  गुप्ता श्वेता,श्रेया,कृष्णा ने भाग लिया।

Facebook Comments