क्षत्रिय सेवा महासंघ के अध्यक्ष का 09 अगस्त से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन

क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने आज संवाददाता सम्मेलन में राजधानी में करबिगहिया से आर ब्लॉक जाने वाले पुल के गोलम्बर पर महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने व समाज के प्रमुख नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर क्रांति दिवस 09 अगस्त से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की है । संबाददाता सम्मेलन में महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बी के सिंह ,महासचिव मनोज कुमार सिंह ,सचिव राहुल कुमार.अजय कुमार सिंह व प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे i
श्री राठौर ने संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री को पुनः लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने फिल्म अभिनेता सुशांत के रहस्यमय मौत की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा करने का क्षत्रिय सेवा महासंघ बधाई देते हुए आग्रह किया है कि जेल में बंद क्षत्रिय समाज के प्रमुख नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के साथ-साथ राष्ट्र के सम्मान के प्रतीक महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा राजधानी में स्थापित करने की भी समाज की मांग को पूरा करे। श्री राठौर ने पत्र में मुख्यमंत्री को याद दिलाया है कि उन्होंने जनवरी में ही पटना के मिलर हाई स्कूल में महाराणा महोत्सव में अपने भाषण में बिहार वासियों व समाज के लोगो को आस्वस्त किया था कि जल्द ही राजधानी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा का निर्माण और समाज के प्रतिष्ठित राजनेता पूर्व सांसद आनन्द मोहन जो एक मामले में लगभग सजा पूरी कर चुके है। उनके रिहाई की दिशा में उचित कार्रवाई कर उन्हें रिहा करने की दिशा में कार्रवाई करने की घोषणा की थी ।

परन्तु आज उनके घोषणा के सात माह बीतने के बाद भी कोई करवाई नहीं हुई है। राष्ट्र के आन बान व शान के प्रतीक महाराणा प्रताप की प्रतिमा मैकडोनेल गोलम्बर पर करने की बात हो रही है,जो महाराणा प्रताप जैसे महामानव के लिये उचित नहीं होगा।आनंद मोहन को मिले सजा लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन उन्हें रिहा करने की दिशा में भी सरकार के स्तर पर कोई पहल नही हो रही है।अगर आनन्द मोहन जी को मिले सजा की अवधि में पूर्व में जेल रहने के दिनों तथा
कारा विभाग से मिलने बाली छूट को शामिल कर दिया जाय तो सजा की अवधि कब की पूरी हो चुकी होगी।

श्री राठौर ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के लोगो के बीच खुद महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा के निर्माण और आनंद मोहन की रिहाई को लेकर पहल करने की बात सार्वजनिक रूप से महाराणा महोत्सव में उस समय की थी,जब उपस्थित लोगों ने एक सुर से आनन्द मोहन के रिहाई करने की बात उठायी थी।

श्री राठौर ने कहा कि मिल रही जानकारी के अनुसार राजेंद्रनगर स्थित मैकडोवेल गोलंबर परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की बात सामने आ रही है।उक्त जगह शहर में ही एक कोने में होने के कारण महाराणा प्रताप जैसे महावीर के प्रतिमा के लिये उपयुक्त नही है।

श्री राठौर ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने पिछले पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि इस दिशा में 08 अगस्त 2020 तक महान योद्धा महाराणा प्रताप की प्रतिमा का निर्माण करविगहिया से आर ब्लॉक को जाने वाली पूल के बीच बने गोलंबर के खाली जगह पर स्थापित किया जाय और समाज के नेता आनन्द मोहन को हर हाल में जेल से रिहा किया जाय। अन्यथा वे 09 अगस्त से अनिश्चित कालीन अनशन शुरू करेगे।।सात महीने पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा पर आज तक कोई करवाई नहीं
हुई है,बाध्य होकर वे अनिश्चितत कालीन अनशन पर बैठ रहे है।

Facebook Comments