मजदूरों पर बढ़ते जुल्म खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने मजिस्ट्रेट कार्यालय पर किया प्रदर्शन

नोएडा:  को सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय आवाहन पर एटक, इंटक, हिंद मजदूर सभा, सी आई टी यू, एक्टू यूटीयूसी की गौतम बुध नगर कमेटी ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर 19 नोएडा पर धरना प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा.

जिसमें मांग किया गया है कि सरकार द्वारा श्रम कानून में किए जा रहे मजदूर विरोधी बदलावों पर रोक लगाने, किसान विरोधी बिल वापस लेने, निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाने, आयकर से बाहर सभी परिवारों को प्रतिमाह 7500 मदद देने, 10 किलो राशन हर जरूरतमंद को मुफ्त देने, कोरोना महामारी के दौर में बेरोजगार हुए मजदूरों को काम दिलाने, बंदी, तालाबंदी, छटनी और बेरोजगारी पर रोक लगाने,मजदूरों को समय से वेतन का भुगतान सुनिश्चित करवाने, श्रम कार्यालय/ श्रम न्यायालय में स्टाफ की कमी को पूरा कराने, श्रम कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं को समाप्त करा कर श्रमिकों की लंबित मांगों समस्याओं का समाधान करवाने आदि मांग की गई है तथा दूसरा एक ज्ञापन पथ विक्रेता यूनियन की ओर से दुकान/ बाजार लगाने के 9:00 बजे के समय को बढ़ाकर 10:00 बजे तक करने की मांग की गई है।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व/ संबोधन ट्रेड यूनियन नेता सुधीर त्यागी, आरपी सिंह चौहान, रामसागर, मौ. नईम, राममिलन सिंह, गंगेश्वर दत्त शर्मा, अमर सिंह, रितेश झा, रामदीन, इशरत जहां, रेखा, रामस्वारथ, भरत डेंजर, परवेज, लता सिंह आदि ने किया।

Facebook Comments