शराब बन्दी से प्रदेश मे तेजी से सामाजिक बदलाव आया है=राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा
Date posted: 27 November 2018

पटना 27-11-2018, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा ने कहा है कि शराब बन्दी से प्रदेश मे तेजी से सामाजिक बदलाव आया है। शराब बन्दी से सामाजिक रुप से वंचित गरीबों, पिछड़ो,दलितो के जीवन मे जो आर्थिक व सामाजिक बदलाव आया है उसका पुरा पुरा श्रेय प्रदेश कि एनडीए सरकार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी को जाता है।
उक्त बाते मोर्चा के अध्यक्ष उपेन्द्र चौहान, प्रधान महासचिव नरेश महतो, राष्ट्रीय महासचिव गणेश यादव व राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।
मोर्चा के नेताओं कहा कि शराब बन्दी निर्णय से बिहार के गरीब गुरबा,दलित आदि वर्गो मे अपने जीवन स्तर को सुधारने मे एक नयी दिशा मिली है। शराब बन्दी का सबसे बड़ा सकारात्मक असर है कि जो लोग दिन रात शराब पिते थे आज वह लोग अपने स्व रोजगार को बढाने एव अपने परिवार को संभालने मे व्यस्त है।इस साहसिक कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी बधाई के पात्र है।
Facebook Comments