अधिकारियों ने शिविर में पहुँचे व्यापारियों की समस्याओं का मौक़े पर ही निस्तारण किया

उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल व होशियारपुर व्यापार मंडल के तत्वाधान में वाणिज्य कर विभाग द्वारा पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया है । वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी श्री पंकज मौर्या ,श्री रूद्र शेखेर राय श्रीमान राम मिलन यादव लक्ष्मी शर्मा ने इस कार्यक्रम में शिरकत की । उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि आज सेक्टर 51 में पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिन दुकानदारों का GST में पंजीयन नहीं हुआ है उनको पंजीयन की अनिवार्यता बतायी गई । शिविर में पहुँचे व्यापारियों की समस्याओं का मौक़े पर ही अधिकारियों ने निस्तारण किया ।श्री रुद्र शेखर राय ने  बताया कि जब दुकानदार रिक्सा रेड्डी पर माल भेजता है तो उसको e way बिल की आवश्यकता नहीं है ।उन्होंने आगे बताया कि छोटे ट्रांसपोर्टरों को GST किया नंबर की आवश्यकता नहीं है । AC पंकज Morya जी ने बताया कि व्यापारियों को डरने की ज़रूरत नहीं है वाणिज्य कर विभाग पूर्णतया व्यापारियों के साथ हैं श्री मौर्य ने कहा कि वाणिज्यिक कर विभाग उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के साथ मिलकर सभी मार्केट मे शिविर लगाएंगे शिविर में आए अधिकारी श्री रुद शेखेर राय पंकज मोर्या  राम मिलन यादव लक्ष्मी शर्मा का उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया व दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं दी ।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल के संस्थापक नवनीत गुप्ता मंडल के प्रदेशाध्यक्ष विकास जैन प्रदेश उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता प्रदेश महामंत्री हर्षित गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष अभिनव गुप्ता मिथुन चौहान राजेश शर्मा मनीष शर्मा अंशुल गोयल भारत बंसल दीपक गर्ग ललित गोयल मोतीलाल ज्ञात सुदीन मिंटू कौशिक प्रियंक वर्मा ऋषभ जैन ललित कुमार विनय  जैन आदि युवा व्यापारी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

Facebook Comments