लोकदल के वरिष्ठ नेता नवाब कौकब हमीद के निधन पर राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर शोक सभा

लखनऊ 1 नवम्बर। पांच बार विधायक व उ0प्र0 सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता नवाब कौकब हमीद के निधन पर आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित की गयी जिसमें रालोद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन रखकर ईष्वर से प्रार्थना की गयी कि दुख की इस घडी में शोक संतप्त परिवार को अपार दुख सहन करने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को परम शान्ति प्रदान करें।
प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि नवाब साहब श्रद्वेय चै0 चरण सिंह जी के सच्चे अनुयायियों में से एक थे। राष्ट्रीय महासचिव षिवकरन सिंह ने कहा कि कौकब साहब ने विधान सभा में किसानों की आवाज को बुलंद करते रहे। राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि कौकब जी सरल, मृदुभाषी स्वभाव के थे उन्होंने अपना जीवन किसानों गरीबों के प्रति समर्पित किया।
प्रदेष उपाध्यक्ष वसीम हैदर ने कहा कि उनका हृदय विषाल तथा उनका जीवन सादगी भरा था। वह सियासत के कददावर नेता के साथ साथ अपने मजहब से जुडे रहे। प्रदेष कोषाध्यक्ष ने कहा कि उनके निधन से जो क्षति हुयी है उसकी भरपाई नहीं हो सकती।
शोक सभा में प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद, राष्ट्रीय महासचिव षिवकरन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, प्रदेष उपाध्यक्ष वसीम हैदर, प्रदेष कोषाध्यक्ष प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल के अतिरिक्त मुख्य रूप से प्रदेष प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, प्रदेष मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, प्रदेष सचिव बी0एल0 प्रेमी, रमावती तिवारी, मनोज सिंह चैहान, चन्द्रकांत अवस्थी, रामदीन भारती, सचिन सरोहा, ममता शुक्ला, प्रमोद शुक्ला, आदि लोग मौजूद रहे।

Facebook Comments