गुंजन खेमका की हत्या पर भाजपा नेताओं ने जताया आक्रोश

गुंजन खेमका की हत्या पर भाजपा नेताओं ने जताया आक्रोश, प्रशासन से की अविलंब हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग
पटना, दिसंबर 21, 2018: प्रसिद्ध व्यवसायी तथा भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक गुंजन खेमका की हुई निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए भाजपा नेताओं ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित कारवाई करने की मांग की. इस जघन्य हत्याकांड पर आक्रोश प्रकट करते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह, सुशील चौधरी, प्रमोद चन्द्रवंशी, राधामोहन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, श्यामा सिंह, नितीश मिश्रा तथा मिथिलेश तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन, हिसुआ विधायक श्री अनिल सिंह, प्रदेश मंत्री ऋतुराज सिन्हा आदि ने उन्हें अपनी श्रद्धांजली अर्पित की. भाजपा नेताओं ने श्री खेमका की हत्या को पार्टी तथा व्यवसाय जगत के लिए गहरा आधात बताते हुए समाज के हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों के सदैव जिन्दा रहने की बात कही. भाजपा नेताओं ने कहा कि मृदुभाषी स्वभाव तथा सरल स्वभाव के श्री खेमका ने अपनी मेहनत और व्यक्तित्व से कम समय में ही प्रदेश के युवा नेताओं में अपना एक प्रमुख स्थान बना लिया था. उनकी हत्या ने हम सब को झकझोर कर रख दिया है, बिहार भाजपा परिवार इस कांड से अत्यंत मर्माहत है और पुलिस प्रशासन से इस मामले की जल्द से जल्द छानबीन कर अपराधियों को उनके अंजाम तक पंहुचाने की मांग करती है. दुःख और वेदना की इस घड़ी में पूरी पार्टी श्री खेमका के परिवार के साथ खड़ी है. इस मौके पर कोशी पूर्णिया के संगठन मंत्री अभय गिरी, सह कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी समेत अन्य भाजपा नेताओं ने भी श्री खेमका को याद किया तथा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की.
 
——————-
Warm Regards’


Rajib Ranjan
SpokesPerson 
BJP Bihar
 
2 Attachments

Facebook Comments