बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के पंच तीर्थ की स्थापना कर मोदी सरकार ने अनुसुचित जाति समाज का मान सम्मान बढ़ाया है : मोहन लाल गिहारा
Date posted: 1 June 2019

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अनुसुचित जाति मोर्चा की ओर से आज प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कोण्डली विधानसभा के कल्याणपुरी वार्ड के सैकड़ो की संख्या में अनुसुचित जाति वर्ग के कार्यकर्ताओं को अनुसुचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में सम्मिलित करवाया। इस अवसर पर पूर्वी दिल्ली की महापौर अंजु कमल कांत, दक्षिणी दिल्ली की महापौर सुनीता कांगड़ा, अनुसुचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व उप महापौर राजकुमार ढिल्लो, ममता ढीका, महामंत्री लाजपत राय, राहुल गौतम,एवं अनुसुचित जाति मोर्चा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये दिल्ली प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भारी बहुमत के साथ विजय पाने में व दिल्ली की 12 आरक्षित विधानसभा सीटों पर रिकाॅर्ड मत पाने के लिए अनुसुचित जाति के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं। आप सभी के प्रयास व कठिन परिश्रम के कारण यह विजय सफल हो पाई इसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में आपने बिना विश्राम किये अपार मेहनत की है, ठीक उसी प्रकार दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आप सभी को तैयार रहना है।
अनुसुचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा ने कहा कि दिल्ली के लोकसभा चुनावों में अनुसुचित जाति मोर्चा के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत से यह सिद्ध कर दिया है कि वो किसी भी कठिन चुनौती को पार कर सकते है। आज शामिल हुये कार्यकर्ताओं का मैं भाजपा परिवार में स्वागत करता हूं। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए हमें अभी से तैयार रहना है और दिल्ली के लोगों के बीच आम आदमी पार्टी के झूठ का पर्दाफाश करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अनुसुचित जाति समाज के समग्र कल्याण के लिए अनेकों काम किये है। बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के पंच तीर्थ की स्थापना कर मोदी सरकार ने अनुसुचित जाति समाज का मान सम्मान बढ़ाया है।
Facebook Comments