आर्थिक पैकेज देकर भारत सरकार ने गरीबों को संकट से उबाराः मंगल पांडेय

पटना:  नोवल कोरोना वायरस से परेशान देशवासियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज देने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है। वहीं दिल्ली एवं अन्य जगहों पर फंसे बिहारियों के लिए बिहार सरकार द्वारा जारी एक सौ करोड़ के पैकेज को सकारात्कम कदम बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की है।

पांडेय ने कहा कि आर्थिक पैकेज की राशि मिलने से गरीब-गुरबों के अलावे दिहाड़ी और फूटपाथ दुकानदारों को बड़ी राहत मिलेगी। राहत पैकेज से गरीबों के खाते में पैसे सीधा ट्रांसफर होगा, वहीं 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क 10 किलो अनाज प्रति व्यक्ति मिलेगा, ताकि गरीबों को खाने के लाले नहीं पड़ेंगे। दूसरी ओर चिकित्सा सेवा में लगे लोगों के लिए ₹50 लाख का मेडिकल बीमा की घोषणा कर भारत सरकार ने कर्मवीरों को प्रोत्साहित करने का काम किया है।

Facebook Comments