रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर ABVP ने सभी प्रांतो में किया छात्रा सम्मेलन का आयोजन
Date posted: 19 November 2020

मेरठ: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेरठ प्रांत द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर समस्त छात्रा बहनों मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने”प्रांत छात्रा सम्मेलन” आरजी डिग्री कॉलेज मेरठ मे संपन्न हुआ जिसमें वर्चुअल माध्यम से मुख्य अतिथि माधुरी सहस्त्रबुद्धे (समाजसेवी) व मुख्य वक्ता डॉ मनु कटारिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (ABVP) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
तथा विशिष्ट अतिथिअनुभूति चौहान ,कार्यक्रम अध्यक्ष आरजी डिग्री कॉलेज की प्राचार्य दीपशिखा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय मनोज नीखरा, प्रांत संगठन मंत्री आदरणीय महेश राठौर, प्रदेश मंत्री सचिन चौधरी, मेरठ महानगर अध्यक्ष डॉ अंशु शर्मा तथा मेरठ महानगर की छात्राएं फिजिकल माध्यम से तथा प्रांत के प्रत्येक जिले से छात्राओं ने Zoom app के माध्यम तथा फेसबुक माध्यम से सहभाग किया |
Facebook Comments