अनंत कुमार के निधन पर भाजपा नेताओं ने किया शोक व्यक्त
Date posted: 12 November 2018
पटना, नवंबर 12, 2018: वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर बिहार भाजपा नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया. बिहार भाजपा के वरीय नेताओं राजेन्द्र सिंह, देवेश कुमार, मिथिलेश तिवारी, राजीव रंजन, नितीश मिश्रा, सम्राट चौधरी, सुशील चौधरी तथा भीम सिंह आदि नेताओं ने अनंत कुमार जी के निधन से भारतीय राजनीति विशेषकर दक्षिण भारत की राजनीति में एक बड़ा शून्य पैदा हो जाने की बात कही. भाजपा नेताओं ने कहा “ अनंत कुमार एक मंझे हुए सांसद तथा राजनेता थे, जिन्होंने अपनी पूरी काबिलियत से देश की भरपूर सेवा की. लोक कल्याण के लिए उनके जुनून और समर्पण की जितनी तारीफ की जाए, कम है. दुख की इस घड़ी में भाजपा का हरेक कार्यकर्ता उनके परिजनों के साथ है. अनंत कुमार को सर्वमान्य नेता बताते हुए भाजपा नेताओं ने कहा कि वर्तमान राजनीति में ऐसे चंद ही नेता है जो पूरे भारतवर्ष में एक समान लोकप्रिय हैं. सहज स्वभाव और सरल हृदय के अनंत कुमार उन्ही नेताओं में से एक थे. आज भले ही वह हमारे बीच मौजूद नही है, पर देश और समाज के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमारे बीच हमेशा अमर रहेंगे. भगवान उनकी आत्मा को शांति तथा शोक-संतप्त उनके परिवारजनों तथा समर्थकों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें ”
Facebook Comments