टीवी चैनलों की टीआरपी में पारदर्शिता के लिए कमेटी ने सौंपी जावडेकर को रिपोर्ट

नई दिल्ली:  टीवी चैनलों की टीआरपी को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए गठित कमेटी ने मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को रिपोर्ट सौंप दी। जावडेकर ने कहा कि रिपोर्ट का मंत्रालय अध्ययन करने के बाद आगे की कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनेगी कि टीआरपी से छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं होगी।

यहां शास्त्री भवन में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मीडिया को बताया कि टीआरपी की व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए 4 नवंबर 2020 को प्रसार भारती के सीईओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई थी। कमेटी ने सराहनीय कार्य करते हुए मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

Facebook Comments