बाराबंकी में घाघरा नदी के कटाव से सुरक्षा कार्यों हेतु 150 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

लखनऊ: सिंचाई जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद सीतापुर में तहसील लहरपुर के अन्तर्गत शारदा नदी के दायें किनारे पर स्थित ग्राम हरखीबेहड़ एवं अन्य की शारदा नदी के कटान से सुरक्षा हेतु स्टड के निर्माण की परियोजना के अन्तर्गत 80 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस धनराशि को प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जल संसाधन के निवर्तन पर रखा गया है।

इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए मुख्य अभियन्ता शारदा को सभी आवश्यक कार्य किये जाने की जिम्मेदारी प्रदान की गई है। इसी प्रकार जनपद बाराबंकी में घाघरा नदी के दायें किनारे पर स्थित अलीनगर-रानेमऊ बंध पर स्पर निर्माण एवं बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए 150 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। मुख्य अभियन्ता शारदा सहायक को वित्तीय अनुशासन का ध्यान रखते हुए तय समय में निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा जनपद मिर्जापुर में ग्राम शिवपुर एवं गंगापुर के समीप गंगा नदी के दाहिने तट पर आबादी की सुरक्षा के लिए जियोबैग, स्लोप पिचिंग, जियोबैग लांचिंग एप्रन आदि के निर्माण हेतु 80 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करते हुए मुख्य अभियन्ता सोन को अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अतिरिक्त जनपद शाहजहांपुर में रामगंगा नदी के दायें तट पर स्थित परौर, ककौरा तथा मंजा आदि ग्रामों की सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्यों हेतु 80 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। मुख्य अभियन्ता शारदा को अग्रेतर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Facebook Comments