निर्धारित एम.आर.पी. से अधिक दर पर मदिरा बिक्री के 61 मामले पकडे़ गये

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, आबकारी, संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा अवगत कराया गया कि आबकारी मंत्री, रामनरेश अग्निहोत्री ने अवैध मदिरा के निर्माण, तस्करी व बिक्री के विरूद्ध अभियान चलाते हुए कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, जिसके अनुक्रम में अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान विगत चार दिवसों में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कुल 826 अभियोग पकड़े गये, जिसमें 23,653 ली. अवैध मदिरा बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 89,315 कि.ग्रा. लहन को नष्ट किया गया। ।

प्रमुख सचिव द्वारा यह भी बताया गया है कि अवैध मदिरा के निर्माण एवं इसकी बिक्री पर रोक लगाने हेतु निरन्तर प्रभावी कार्यवाही कराई जा रही है तथा कोविड-19 के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन्स का पूर्णतया अनुपालन कराते हुए मदिरा की बिक्री सुनिश्चित करने हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में शराब की दुकानें खोले जाने के उपरान्त निर्धारित एम0आर0पी0 से अधिक दर पर मदिरा की बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु की गयी कार्यवाही के फलस्वरूप अब तक कुल 61 दुकानों पर ओवर रेटिंग के प्रकरण पकडे गये। ओवर रेटिंग करते पकड़ी गयी दुकानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

Facebook Comments