उत्तर प्रदेश सरकार ने की पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 360 करोड़ रुपये जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण संबंधी सिविल कार्यों के लिए 360 करोड़ रुपये स्वीकृत किये है। इस संबंध में औद्योगित विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला  341 किमी0 लम्बाई में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे परियोजना का निर्माण कराया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे निर्माण की 65 फीसदी से अधिक भौतिक प्रगति हो चुकी है।

इसके निर्माण से प्रदेश का पूर्वांचल क्षेत्र आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे के माध्यम से देश की राजधानी से सीधे जुड़ जायेगा। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक एवं व्यवसायिक गतिविधों के बढ़ने से पूर्वांचल क्षेत्र का आर्थिक विकास को गति भी मिलेगी।

Facebook Comments