बरेली में कांग्रेस की मैराथन में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है: गीता शाक्य

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने मंगलवार को कहा कि बरेली में कांग्रेस की मैराथन में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उससे भी गैर जिम्मेदारी बात कांग्रेस के नेताओं की गलतबयानी है। जिन्होंने मैराथन में हुई घटना पर अनर्गल बयान दिए। कहा कि आयोजकों ने बच्चियों को लालच देकर उनका इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए किया। घटना के बाद जिस तरह से कांग्रेस ने संवेदनहीनता की है वह शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छात्राओं और बच्चियों को बहला फुसला कर आयोजन में तो बुला लिया लेकिन, भगदड़ के बाद जिस तरह से नेताओं ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया वह बहुत ही गलत है। उन्होंने घायल बच्चियों के उपचार के लिए न तो कोई प्रबंध किया बल्कि घटना के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहरा दिया।

उन्होंने कहा कि घटना के बाद जिस तरह से कांग्रेस नेताओं ने प्रतिक्रिया दी और अपनी गलती छिपाने के लिए उसकी तुलना वैष्णव देवी मंदिर की दुःखद घटना से की वह बहुत ही गलत और दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि घटना के समय तत्काल ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक के अधिकारियों ने उनके इलाज की व्यवस्था की, जबकि कांग्रेसी केवल कंपनी गलती पर पर्दा डाल रहे हैं।

Facebook Comments