अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाली के लिए पेश किया रोडमैप

श्रीनगर:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि परिसीमन प्रक्रिया के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव होंगे, जिसके बाद राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली के लिए रोडमैप देते हुए, जो 2018 में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाले पीडीपी-भाजपा गठबंधन के इस्तीफे के बाद रुकी हुई है, अमित शाह ने यहां युवाओं की एक बड़ी सभा से कहा, पहले परिसीमन प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिसके बाद चुनाव होंगे। इसके बाद राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा।

Facebook Comments