CBI ने भोपाल FCI के 4 अधिकारियों को रिश्वत मांगने के आरोप में किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कहा कि उसने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के चार अधिकारियों को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है और तलाशी के दौरान 3.01 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने एक लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में हरीश हिनोनिया, मंडल प्रबंधक, अरुण श्रीवास्तव, प्रबंधक (लेखा), मोहन पराटे, प्रबंधक (सुरक्षा) और किशोर मीणा, सहायक (ग्रेड- क) एफसीआई को गिरफ्तार किया है।

Facebook Comments