एमिटी विश्वविद्यालय में सात दिवसीय संकाय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 

लखनऊ:  देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के संकाय सदस्यों को रिसर्च मेथेडोलाजी और स्टैटिस्टिकल एनालसिस विषय के शिक्षण हेतु नवीनतम जानकारी और शिक्षण कुशलता से अवगत कराने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर में सात दिवसीय संकाय विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफारमेशन टैक्नॉलाजी विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एमिटी विवि लखनऊ परिसर के प्रति कुलपति डा. सुनील धनेश्वर ने किया। इस अवसर पर सहायक प्रति कुलपति विंग कमांडर अनिल तिवारी और निदेशक, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफारमेशन टैक्नॉलाजी ब्रिगेडियर उमेश कुमार चोपड़ा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के 21 शिक्षण संस्थानों जिनमें बनारस हिन्दू विवि, एचएनबीजी युनिवर्सिटी गढ़वाल, ढोफर युनिवर्सिटी ओमान, जीबी पंत युनिवर्सिटी पंत नगर, एमडीयू रोहतक, लखनऊ विवि लखनऊ, इंट्रीगल युनिवर्सिटी, मनीपाल युनिवर्सिटी जयपुर, महर्षि युनिवर्सिटी लखनऊ, नार्थ ईस्टर्न हिल युनिवर्सिटी मेघालय, डीईआई आगरा और आईसीसीएमआरटी लखनऊ के संकाय सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।

Facebook Comments