हल्के मोटर यानों हेतु ड्राइविंग टेस्टिंग की कंप्यूटराइज्ड प्रणाली विकसित

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक कलाओं एवं लोक कलाकारों के कलारूपों के दस्तावेजीकरण/अभिलेखीकरण के लिए रू0 25 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन कुमार मेश्राम ने दी है।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्य संस्कृति विभाग के नियंत्रणाधीन लोक एवं जनजातिकला एवं संस्कृति संस्थान लखनऊ द्वारा कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वीकृति धनराशि लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान को उपलब्ध करायी जायेगी जिनके द्वारा नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण कर कराये गये कार्यों तथा व्यय को पूर्ण विवरण संस्कृति निदेशालय को उपलब्ध कराया जायेगा।

प्रमुख सचिव ने बताया कि स्वीकृति धनराशि के सम्बंध में वित्त विभाग के मितव्ययता संबंधी आदेशों तथा व्यय पर नियंत्रण के सम्बंध में निर्गत शासनादेश का भी अनुपालन सुनिश्चित जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वीकृति धनराशि का आहरण नियमानुसार किया जायेगा और धनराशि स्वीकृति मदों पर ही व्यय किया जायेगा।

Facebook Comments