झूठे आश्वासन देकर जनता से छलावा करने वालों को बेनकाब किया जायेगा

लखनऊ 15 दिसम्बर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता के सामने लाॅलीपाप डालकर वोट लेने का कुचक्र करना बखूबी जानती है यही कारण है कि विगत 3 माह से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार कम किये गये क्योंकि 5 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने थे। उन राज्यों में केन्द्र सरकार का इस प्रकार का लाॅलीपाप पसंद नहीं आया क्योंकि कई वर्षो तक लगातार पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्वि करने वाली सरकार यदि अपने अन्तिम चरण में पुनः लुभावना कार्य करने लगे तो जनता का सतर्क रहना वाजिब है।
डाॅ0 अहमद ने कहा कि अब प्रदेष की योगी आदित्यनाथ की सरकार आगामी वर्ष में बिजली मूल्य की दर घटाने का सगूफा छोड रही है जबकि अपना कार्यकाल प्रारम्भ होने से अब तक लगातार बिजली मूल्य में वृद्वि की गयी और राष्ट्रीय लोकदल ने लगातार एक माह तक गरीबों मजदूरों और किसानों के बढे हुये बिजली मूल्य के विरूद्व आन्दोलन चलाया,  धरना प्रदर्षन किये परन्तु गूंगी बहरी सरकार ने गरीबों और किसानों के प्रति किसी प्रकार की हमदर्दी नहीं जतायी और न ही बिजली मूल्य कम किया।
रालोद प्रदेष अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव को दृष्टि में रखकर योगी आदित्यनाथ प्रदेष की जनता को भ्रमित करके हमदर्दी का प्रयास करना चाहते हैं यद्वपि उत्तर प्रदेष की जनता की नजर में सरकार के क्रियाकलापों की पोल खुल चुकी है। प्रदेष के गरीबों मजदूरों, कामगारों और किसानों ने यह निष्चय कर लिया है कि झूठे आष्वासन देकर जनता से छलावा करने वालों को बेनकाब किया जायेगा और लोकसभा चुनाव में लोकहितकारी सरकार के पक्ष में मतदान किया जायेगा।

Facebook Comments