किसानों की आय बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगी किसान रेल: डॉ. जायसवाल

पटना: कल शुरू किये गये देश के पहले किसान रेल के लिए केंद्र सरकार और रेलवे को धन्यवाद देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा “ किसानों की आय दुगनी करने के अपने लक्ष्य के तहत देश की सबसे पहली रेल सेवा शुरू कर केंद्र सरकार ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह पिछली सरकार की तरह सिर्फ कहने में नहीं, बल्कि अपने कहे को आगे बढ़ कर पूरा करने वाली सरकार है. किसान कल्याण के प्रति वर्तमान सरकार की इस अनूठी पहल से बिहार के किसानों और छोटे व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा. गौरतलब हो कि यह ट्रेन महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर तक चलेगी. इस ट्रेन से न केवल किसानों को नये बाजार मिलेंगे बल्कि उनके जल्द खराब होने वाले सामान भी समय से गन्तव्य पर पहुंच सकेंगे.”
कोरोना काल में किसानों के लिए गये फैसलों का जिक्र करते हुए डॉ जायसवाल ने कहा “ किसानों की आय बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर वर्तमान केंद्र सरकार ने कोरोना के दौरान भी अपनी प्रतिबद्धिता में कोई कमी नहीं आने दी है. किसान सम्मान निधि के तहत करोड़ों किसानों के खाते में दो-दो हज़ार रुपए डालने के साथ-साथ सरकार ने 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज में भी उनके लिए अच्छे खासे ऐलान किए हैं. इस पैकेज की तीसरी किश्त के तहत 11 ऐलान किये गये, जिसमें से 8 किसानों के लिए थे. पैकेज में माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (एमएफई) के फॉर्मलाइजेशन के लिए 10 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाने का ऐलान किया गया है, जिसके तहत देश के अलग-अलग हिस्सों के उत्पादों को ब्रांड बनाया जाएगा. इसमें बिहार का मखाना, मिर्चा चूड़ा आदि उत्पाद भी शामिल हैं. सरकार की यह अकेली घोषणा ही बिहार के इन उत्पादनों और इसके व्यवसाय से जुड़े लाखों लोगों की किस्मत बदलने वाली है. देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब बिहार के चूड़ा, मखाना जैसे उत्पादों को इतनी तरजीह दी गयी है. हजारों करोड़ के इस पैकेज से किसान अपने उत्पादों की मिलने वाली कीमत के बारे में आश्वस्त हो सकेंगे वहीं फसलों के ट्रांसपोर्टेशन और भंडारण में दी गयी 50% सब्सिडी से उनकी लागत भी घटेगी, जिसका सीधा असर उनकी आय पर पड़ेगा.”

Facebook Comments