केंद्र मुफ्त में वैक्सीन नहीं देगा तो हम मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे: केजरीवाल

नई दिल्ली:  दिल्ली सरकार दिल्ली में कोरोना वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध कराएगी। कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली ने केंद्र सरकार से भी अनुरोध किया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक फिलहाल वह केंद्र सरकार के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार यदि कोरोना वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध नहीं कराती है तो फिर दिल्ली सरकार अपनी ओर से निशुल्क कोरोना वैक्सीन देने की योजना तैयार करेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमने केंद्र सरकार से पूरे देश के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देने की अपील की है, अगर केंद्र सरकार मुफ्त में वैक्सीन नहीं देती है और अगर जरूरत पड़ती है, तो हम दिल्ली के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे।”

Facebook Comments