किसानों की महापंचायत में समाजवादी पार्टी ने किया किसानों की मांगों का समर्थन

नोएडा: नोएडा के लगभग 81 गांव के किसानों को अपनी मांगों के लेकर आंदोलन करते हुए आज 2 महीने से ज्यादा हो गया.. लेकिन अभी तक उनकी जायज मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई है, आज इसको लेकर हरौला के बरात घर में किसानों ने महापंचायत की जिसमें समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सपा के वरिष्ठ नेता व M.L.C जितेंद्र यादव  के नेतृत्व में वहां पहुंचे और उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन किया उनके साथ सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी वह नोएडा ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष रेशपाल अवाना भी पहुंचे, जितेंद्र यादव  ने कहा कि हम पहले दिन से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं जब तक किसानों को उनका हक नहीं मिल जाता समाजवादी पार्टी उनके साथ सड़कों पर आंदोलन करेंगी|

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा की अगर दोबारा से जेल जाना पड़े या लाठियां खानी पड़े तो समाजवादी पार्टी के प्रत्येक नेता व कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है, पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों को उनका हक दिलवाए बिना पीछे हटने वालीं नहीं है, आज महापंचायत में मौजूद मुख्य लोगों में जितेंद्र यादव,सुनील चौधरी, राजकुमार भाटी, रेशपाल अवाना, शकील सैफी ,ओमपाल राणा ,विकास यादव ,बब्बू यादव , अतुल, राहुल,अजीम अली जैदी सुमित अंबावत गुर्जर ,गौरव यादव ,सतीश दायमा ,आमिर खान दिलशाद खान ,प्रमोद यादव ,कालू शर्मा ,आदिल, सलीम ,शिवम यादव ,विनोद यादव, कवित गुर्जर, मुमताज आलम, सतपाल यादव, मिंटू कौशिक ,रूपचंद यादव, आसिफ मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Facebook Comments